जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने खोले पत्ते, 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से टिकट
बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 82 विधानसभा की सूची जारी कर दी गई है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ गई है. पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं.
पहली सूची में तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों के लिए नाम जारी किए गए हैं. इसमें पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
बीजेपी ने पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ समेत इन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
यहां देखें लिस्ट





बता दें कि जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे और इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.