News

‘जैसे अमेरिका ने झेला, उसी तरह भारत भी…’, US में 9/11 मेमोरियल के बाहर बोले शशि थरूर


Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति दुनिया के साथ साझा करने के उद्देश्य से अमेरिका पहुंचे भारतीय डेलिगेशन ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डेलिगेशन को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है.

न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के बाहर मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, “9/11 मेमोरियल की यह यात्रा एक गंभीर स्मरण है कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेल चुका है. इस मार्मिक स्मारक में आज जिन घावों के निशान देखे जा रहे हैं, वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं. हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है.” 

शशि थरूर बोले- ‘भारत बुरी ताकतों के खिलाफ डटकर खड़ा हुआ है’

भारत का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका में है और इसके बाद गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा करेगा. शशि थरूर ने कहा, “जिस तरह अमेरिका ने 9/11 के बाद साहस और संकल्प दिखाया, उसी तरह भारत भी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद बुरी ताकतों के खिलाफ डटकर खड़ा हुआ है. हमें उम्मीद है कि इस हमले के दोषियों और उन्हें ट्रेनिंग, फंड और हथियार देने वालों ने इससे कुछ सबक लिया होगा, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यदि ऐसा हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे.”

बीजेपी नेता शशांक मणि ने कही ये बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी नेता शशांक मणि ने कहा, “आज हमारा न्यूयॉर्क से करीब 10 दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. आज हम वहां गए जहां आतंकवाद ने न्यूयॉर्क को भी 9/11 में ध्वस्त किया था. हम बताना चाहते हैं कि आंतक किसी एक देश का नहीं है बल्कि यह वैश्विक समस्या है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमने जो काम किया है, उससे आतंकवाद पर प्रहार हुआ है और आने वाले समय में यदि विकसित भारत का निर्माण करना है तो हमें आतंकवाद का सफाया करना पड़ेगा और इसमें हर देश को हमारे साथ जुड़ना पड़ेगा.”

ये भी पढ़ें-

‘गांधीजी और हेडगेवार की तुलना…’, देश के लिए ज्यादा योगदान देने की बहस पर RSS का बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *