तेज प्रताप के प्यार को मिला पप्पू यादव का साथ, अब तक जो बात छुपी थी वो भी बता दी
तेज प्रताप यादव ने ऐसा बवंडर मचाया है कि सिर्फ लालू परिवार ही नहीं बल्कि पूरा बिहार हिल गया है. शनिवार को फेसबुक अपने प्यार का खुलासा करने के बाद तेज प्रताप यादव ने अकाउंट हैक होने का दावा कर मामले को गोलमोल करना चाहा. मगर रायता फैल चुका था और अंतत: लालू यादव ने वो फैसला सुना दिया, जिसकी तेज प्रताप को छोड़कर किसी को उम्मीद नहीं थी. तेज प्रताप को इसकी उम्मीद थी, इसीलिए उन्होंने इस मामले को 12 सालों तक अपने परिवार से छुपाए रखा. बहरहाल, लालू यादव ने पार्टी और परिवार से तेज प्रताप यादव को बाहर कर दिया. तेजस्वी यादव से लेकर उनकी बहनों तक ने उन्हें सुना दिया. हर ओर से अलग-थलग पड़ते तेज प्रताप को अब पप्पू यादव का साथ मिला है. उन्होंने पूर्णिया में तेज प्रताप की जोरदार पैरवी की और अब तक जो बातें छिपीं हुईं थीं, वो भी बता दीं.
पप्पू यादव की लालू यादव को सलाह

पप्पू यादव ने कहा, “देखिए व्यक्तिगत चीज है. मगर एक बात मैं कहना चाहूंगा कि लालू जी को एक बात समझनी होगी कि आपके बेटे ने ईमानदार प्रयास किया है और अपने प्रेम को दुनिया के सामने रख दिया. याद कीजिए बिल गेट्स को. जब उनपर आरोप लगे थे तो उन्होंने अमेरिका में स्वीकार किया था कि ‘हमसे भूल हुई’. तब पूरे अमेरिका ने उनकी सराहना की थी. मगर तेज प्रताप ने भूल नहीं की है. इन्होंने कहा कि मैं 12 साल से प्रेम कर रहा हूं और मैंने शादी की. इन्होंने सच्चाई को नहीं छुपाया. जब उन्होंने प्रेम को नहीं छुपाया तो सवाल ये नहीं है कि तलाक हुआ या नहीं हुआ. वो उनका व्यक्तिगत जीवन था.लालू जी के राजनीतिक जीवन के कारण उनकी शादी एक अच्छे परिवार में हुई. एक अच्छी बच्ची के साथ हुई. दरोगा बाबू का परिवार शिक्षा में सर्वोच्च फैमिली है. वो एक अलग पार्ट है, लेकिन जब तेज प्रताप ने सच्चाई को स्वीकार किया और कहा कि मैं प्रेम करता हूं और शादी मैं कर लिया हूं तो मुझे लगता है कि ऐसी सच्चाई को पैरेंट्स को भी स्वीकार करना चाहिए.”
तेज प्रताप को धन्यवाद देने लगे पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, “हम लोगों की आलोचना और राजनीति के कारण यदि सच को स्वीकार नहीं करेंगे तो… लालू जी से हम आग्रह करेंगे कि आपने इन्हें तो निकाल दिया चाहे जिन कारणों से हो, जिन राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के कारण हो, मैं इतना कहूंगा कि तेज प्रताप ने सच्चाई को स्वीकार करते हुए सामाजिक जीवन में समाज को बरगलाया नहीं. और एक बच्ची को स्वीकार करने के लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं. दोनों अब तक अलग-अलग रहते थे. तेज प्रताप ने इसे समाज के सामने स्वीकार कर बड़ा काम किया. दोनों ने इसे स्वीकार किया है. सभी पार्टी में ऐसे-ऐसे नेता हैं, जिनपर कई आरोप हैं. बलात्कार तक के आरोप हैं. कई लालू जी की पार्टी में भी बलात्कार के आरोपी नेता हैं. उनके घर बार-बार लालू जी जाते हैं. बेटा ने बलात्कार तो किया नहीं है. इन्होंने तो प्यार को शादी में बदल दिया तो इसको स्वीकार करना चाहिए. हर चीज में राजनीति सही नहीं होती और मैं ऐसी सच्चाई को धन्यवाद देता हूं.”