दिल्ली के द्वारका में बड़ा हादसा, बारिश के कारण घर पर गिरा पेड़, तीन बच्चों समेत चार की मौत

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. (File Photo)
नई दिल्ली:
दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार ये हादसा दिल्ली के द्वारका में हुआ है. तेज बारिश और तूफान के कारण एक घर पर पेड़ गिर गया. जिसके नीचे दबकर इनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिर गया. इस कमरे में कुल पांच लोग सो रहे थे. जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. जबकि ज्योति के पति अजय को मामूली चोटें आई हैं.
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi as heavy rain lashes the national capital
(Visuals from near Delhi airport) pic.twitter.com/b6gd6fmw8b
— ANI (@ANI) May 2, 2025
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला.” अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.
आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं. सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
खराब मौसम के कारण विमान परिचालन में देरी
🔴#BREAKING : दिल्ली एयरपोर्ट पर टिन शेड का हिस्सा गिरा#DelhiAirport | @jayakaushik123 pic.twitter.com/cvQMNQru8M
— NDTV India (@ndtvindia) May 2, 2025
राजधानी में मौसम बदलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं. ‘एअर इंडिया’ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ.