दिल्ली-NCR में अचानक तेज आंधी से मौसम बदला, समय से पहले ही हो गई रात, देखें VIDEO

दिल्ली में अचानक बदला मौसम
दिल्ली-NCR में आज शाम को अंधेरा छा गया जब तेज आंधी से लोगों के घरों की खिड़कियां और दरवाजे बजने लगे. चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रही थी. शाम तक मौसम बिल्कुल साफ था लेकिन अचानक ही तेज हवा के बाद आंधी चलने लगी. यही हाल नोएडा का भी रहा. वहां भी धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों के दफ्तरों से निकलने का समय था कि तभी आंधी चलने लगी.
दिल्ली NCR में आंधी से अचानक बदला मौसम, समय से पहले ही हो गई रात
वीडियो द्वारका का है #DelhiWeather | #WeatherUpdate pic.twitter.com/Qvuo9KQCp9
— NDTV India (@ndtvindia) April 11, 2025
गुरुवार को भी दिल्ली में धूल भरी आंधी चली थी. मौसम विभाग ने भी धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जताया था.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक था. यह पिछले तीन वर्षों में अप्रैल का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. वर्ष 2024 और 2023 दोनों में अप्रैल में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था. अप्रैल 2024 में अधिकतम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 23.6 डिग्री सेल्सियस था. वर्ष 2022 में अप्रैल में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.