दिल्ली-NCR में मौसम का यू-टर्न, तेज आंधी के साथ भारी बारिश, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां
दिल्ली में तेज बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी.
नई दिल्ली:
दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. तेज तूफान और भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. यहां तक की विमान परिचालन भी बाधित हुआ है. रास्तों में पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई, आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. बात दें कि दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया।
(वीडियो मोती बाग इलाके से है) pic.twitter.com/FlOOMzyyia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
एयर इंडिया ने यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की ताजा स्थिति की जांच करने के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है. एयर इंडिया ने एक्स पर अपने बयान में कहा, “दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें विलंबित हो रही हैं या उनका मार्ग परिवर्तित हो रहा है, जिससे हमारी समग्र उड़ान अनुसूची प्रभावित होने की संभावना है.”
#WATCH | Heavy rainfall in Delhi causes waterlogging in parts of the city. Visuals from Khanpur. pic.twitter.com/hkzuWTUsyR
— ANI (@ANI) May 2, 2025

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. उसके अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. 2 मई को बारिश और तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है. 3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है.

4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 6 – 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.