News

दुनियाभर में एक्स डाउन, ठप पड़ी सर्विसेज, लोग नहीं कर पा रहे पोस्ट, फीड भी गायब


Social Media Platform X Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) शनिवार (24 मई 2025) की शाम को अचानक ही ठप हो गया. भारतीय समय अनुसार शाम 6:07 बजे से भारत में एक्स डाउन हुआ. एक्स के यूज़र्स को पोस्ट करने, रिफ्रेश करने में समस्या आ रही है. एक्स का सर्वर इस समय पूरी दुनिया में डाउन है.

बीते 48 घंटे में ये दूसरी बार है जब एक्स डाउन हुआ हो. इस आउटरेज का असर ग्लोबल लेवल पर पड़ा है, जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं. भारत में, यूजर्स को प्लेटफॉर्म के स्पेशल फीरचर्स में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. ‘फॉर यू’, ‘फॉलोइंग’ और ‘नोटिफिकेशन’ पैनल लोड नहीं हो रहे थे और फीड को रिफ्रेश करने पर भी टाइमलाइन अपडेट नहीं हो पा रही. 

इस बारे में मिलीं 5 हजार शिकायतें

रियल टाइम आउटरेज पर नजर रखने वाली लोकप्रिय वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम को दुनिया भर से 5,000 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिनमें व्यापक तकनीकी समस्या की पुष्टि हुई. डाउनडिटेक्टर पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, इस आउटरेज ने खास तौर से एंड्रॉइड और आईफोन पर मोबाइल यूजर्स को प्रभावित किया है और डेस्कटॉप यूजर्स को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से कुछ रिपोर्टें ऐप खुलने से संबंधित हैं, जबकि 38 प्रतिशत लॉगइन समस्याओं से संबंधित हैं और 18 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि वे वेबसाइट भी नहीं खोल पा रहे थे.

खबर लिखे जाने तक एलन मस्क या एक्स कॉर्प की ओर से डाउनटाइम के वजह के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह अभी भी साफ नहीं है कि आखिर एक्स अचानक से ठप कैसे हो गया.

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *