नोएडा की इस सोसायटी में आंधी से उड़ गए फ्लैट के खिड़की-दरवाजे, सामने आया वीडियो
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>नोएडा सेक्टर-150 स्थित जेपी अमन सोसायटी में आई तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई. हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिल्डिंग की खिड़कियां और दरवाजे तक उड़कर नीचे गिर गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के मन में डर और चिंता बढ़ा दी है. कई फ़्लैटों में लाखों रुपया का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डिंग की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, यहां अक्सर प्लास्टर गिरता रहता है और इमारत की हालत रोजाना खराब होती जा रही है. लोगों को डर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डिंग के ऑडिट की मांग उठाई है ताकि यह जांच की जा सके कि सोसाइटी में रहना सुरक्षित है या नहीं. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">नोएडा सेक्टर151 जेपी अमन सोसायटी में तेज आंधी से फ्लैट के दरवाजे और खिडकियां उखड़कर अंदर कमरे में आ गईं तो कुछ नीचे गिर गईं। ग़नीमत यह रही कि कोई घायल नहीं है, निर्माण इतनी उच्च क्वालिटी का है कोई सवाल नहीं उठा सकता। <a href="https://twitter.com/noida_authority?ref_src=twsrc%5Etfw">@noida_authority</a> <a href="https://twitter.com/CeoNoida?ref_src=twsrc%5Etfw">@CeoNoida</a> <a href="https://twitter.com/CMOfficeUP?ref_src=twsrc%5Etfw">@CMOfficeUP</a> <a href="https://t.co/jCU16jf1N6">pic.twitter.com/jCU16jf1N6</a></p>
— RAVINDER JAINT (ABP NEWS) (@ravinderjaint) <a href="https://twitter.com/ravinderjaint/status/1923676255309701595?ref_src=twsrc%5Etfw">May 17, 2025</a></blockquote>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
<p style="text-align: justify;"><strong>हमेशा डर के माहौल में जी रहे हैं सोसायटी के रहने वाले लोग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जेपी अमन सोसायटी निवासी लोकेश भाटी ने बताया सभी खिड़कियां और दरवाजे एल्यूमिनियम के थे लेकिन तेज़ आंधी में वे उड़कर नीचे गिर गए. यह घटिया निर्माण कार्य का परिणाम है. जेपी अमन सोसायटी निवासी विनोद कसाना का कहना है कि हम हमेशा डर के माहौल में जी रहे हैं. यह बिल्डिंग रहने लायक नहीं लगती, सरकार को जल्द से जल्द इसकी जांच करानी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस मामले की जांच करेगा नोएडा प्राधिकरण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन कई फ्लैटों को नुकसान पहुंचा है. हालात को देखते हुए निवासियों ने स्थानीय प्रशासन और प्राधिकरण से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. जेपी अमन सोसाइटी की ये घटना एक बार फिर रियल एस्टेट सेक्टर की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वो तुरंत इस मामले की जांच कराए और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए, नोएडा प्राधिकरण इस मामले में जांच करने की बात कह रहा है.</p>
Source link