Sports

न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से लेकर आतंकियों की जड़े उखाड़ने तक… पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की बड़ी बाते पढ़ें 



  • ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई नीति खींची: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई नीति खींच दी है. एक न्यू नॉर्मल तय किया है. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं. 

  • भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत किसी तरह की कोई ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत कड़ी कार्रवाई करेगा.

  • ऑपरेशन सिर्फ स्थगित किया है, खत्म नहीं: पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, हम पाकिस्तान के रवैये पर नजर बनाए हुए हैं. भारत की तीनों सेनाएं, बीएसएफ, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. 

  • दुनिया ने देखा पाकिस्तान का सच: उन्होंने कहा कि हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तान सेना के अधिकारी उमड़ पड़े. 

  • अपने नागरिकों के लिए हर निर्णायक कदम उठाएंगे: पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर ने इसमे नया अध्याय जोड़ा है. 

  • हमारी बहन-बेटियों के माथे का सिंदूर मिटाने का अंजाम वो जानते हैं: पीएम मोदी ने कहा कि आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनो बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.ऑपरेशन सिंदर ये सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. 

  • ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है: पीएम मोदी ने कहा कि छह मई की देर रात, सात मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटिक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. 

  • हमारे हमले से थर्राया पाकिस्तान: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जब देश एकजुट होता है नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन्स ने हमला ने बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया. 

  • दुनिया भर में हुए आतंकी हमले के तार से पाकिस्तान से जुड़े: पीएम ने कहा कि कई आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेरर की यूनिवर्सिटी रही है. दुनिया में कहीं पर भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सबके तार कहीं ना कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं.

  • आतंकियों ने सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके हेडक्वाटर्स: पीएम मोदी ने आगे कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वाटर्स उजाड़ दिए.भारत के हमले में 100 से अधिक खूनखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है.



  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *