पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट, जांच के आदेश

पटना एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया. यहां किसी अज्ञात के द्वारा लेजर लाइट दिखाने से पुणे से चलकर पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का संतुलन बिगड़ गया, हालांकि गनीमत ये रही की कोई हादसा नहीं हुआ. बता दें कि इंडिगो की पुणे से चलकर पटना पहुंचने वाली फ्लाइट को 6.40 पर पटना एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन अचानक किसी के लेजर लाइट दिखाने से विमान का संतुलन बिगड़ गया, मगर पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया.
एयरपोर्ट थाना प्रभारी की माने तो किसी ने विमान को लेजर लाइट दिखाई, जिस वजह से एयरपोर्ट के अधिकारी हरकत में आए और तुरंत वायरलेस से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी थाना को मैसेज किया गया. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये लेजर लाइट आखिर कहां से मारी गई.
मामले में एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि लेजर लाइट की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया. तत्काल वायरलेस के माध्यम से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी शरीफ थाना को सूचना दी गई. दोनों थानों की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी है कि लेजर लाइट कहां से और किसने दिखाई.
लेजर लाइट खतरा पैदा कर सकती
मालूम हो कि लेजर लाइट विमान संचालन के दौरान गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन है.
(गौरव कुमार की रिपोर्ट)