‘पत्नी ने मिर्च पाउडर डाला, बांधा और फिर चाकू से कत्ल’, कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा
DGP Om Prakash Murder Case: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वे 20 अप्रैल को बेंगलुरु में अपने घर पर मृत पाए गए. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर में उनका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान उनकी पत्नी ने उन पर मिर्च पाउडर फेंका, उन्हें बांधा और फिर चाकू से हमला करके उनकी हत्या कर दी. 68 साल के ओम प्रकाश पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था.
हत्या के बाद ओम प्रकाश की पत्नी ने एक अन्य पुलिसकर्मी की पत्नी को फोन करके बताया कि उसने अपने पति को मार डाला है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ओम प्रकाश की पत्नी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मां और बेटी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की है.
हुए कई हैरान करने वाले खुलासे
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार,कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की चौंकाने वाली हत्या में उनकी पत्नी मुख्य आरोपी मानी जा रही हैं. ओम प्रकाश के पेट और सीने पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हुआ था. ओम प्रकाश ने वह संपत्ति अपने एक रिश्तेदार को दे दी थी, जिस वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और शक है कि पत्नी ने ही उनकी हत्या कर दी. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या उनकी बेटी भी इस घटना में शामिल थी. ओम प्रकाश के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कही ये बात
बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 4 बजे जानकारी मिली कि एक सेवानिवृत्त अधिकारी की मौत हो गई है. ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी थे. उन्हें मार्च 2015 में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह अग्निशमन, आपातकालीन सेवाओं और होम गार्ड विभाग के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके थे.