पहलगाम की जेल में शूटिंग कर चुकी है ये एक्ट्रेस, असल अपराधियों के बीच भी नहीं था डर का नामोनिशान

नई दिल्ली:
एक्शन फिल्म मोहरा सुनील शेट्टी के लिए गेम चेंजर साबित हुई. इस फिल्म में असल में दिव्या भारती को सुनील के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन उनकी अचानक मृत्यु के बाद, रवीना टंडन ने लीड रोल निभाया. हाल ही में रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में सुनील ने दिव्या के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को याद किया और उनकी निडर स्वभाव की तारीफ की. सुनील ने पहलगाम जेल में दिव्या के साथ सेट पर बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा: “हमने पहलगाम जेल में शूटिंग की, लेकिन वह लड़की निडर थी. जेल में असली अपराधी थे, फिर भी वह बिल्कुल निडर थी. वह जीवन और मस्ती से भरपूर थी तो कहीं न कहीं राजीव को कैसे हम सता सकते हैं, शब्बीर को हम कैसे सता सकते हैं, हमारी प्लानिंग यही रहती थी कि हम लोगों को कैसे हंसा सकते हैं और कैसे माहौल को हल्का रख सकते हैं. उनके साथ काम करना एक सपने जैसा था.”
बता दें कि सुनील ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बलवान से की. इसमें दिव्या भारती भी थीं. राजीव राय के डायरेक्शन में बनी मोहरा ने बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की इसमें अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह और रवीना टंडन ने लीड रोल निभाए, पूनम झावर, रजा मुराद, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर और सदाशिव अमरापुरकर सपोर्टिंग रोल में थे.
दिव्या भारती अपने समय की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली भारती एक्ट्रेसेज में से एक थीं. उन्होंने बॉबीली राजा, राउडी अल्लुडु, शोला और शबनम, दीवाना और अन्य जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है. वह सिर्फ 19 साल की थीं, जब वह अंधेरी वेस्ट, बॉम्बे के वर्सोवा में अपने पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गईं और बाद में कूपर अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. सुनील शेट्टी की बात करें तो वो ऐतिहासिक एक्शन फिल्म केसरी वीर में नजर आएंगे, जो सूरज पंचोली की बड़े पर्दे पर वापसी है और इसमें विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी हैं. यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.