पहलगाम हमले के पीछे कौन? जम्मू पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद आतंकियों के दो मददगारों से की पूछताछ
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच अब और तेज हो गई है. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश लोग हिंदू थे. इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम अब जम्मू पहुंच चुकी है.
एनआईए टीम ने शुक्रवार को जम्मू के कोट भलवाल जेल का दौरा किया जहां उन्होंने निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन नामक दो संदिग्धों से पूछताछ की. राजौरी के डांगरी गांव में 1 जनवरी 2023 को हुए आतंकी हमले में ये दोनों मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. उस हमले में आतंकियों ने पीड़ितों की धर्म पूछकर हत्याएं की थीं, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था
खबर में अपडेट जारी है…