पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, अनंतनाग में सेना का सर्च ऑपरेशन, हिरासत में लिए गए 175 लोग

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच एक बड़ी खबर अनंतनाग जिले से सामने आई है. अनंतनाग में सेना के सर्च ऑपरेशन में 175 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की खोज में सघन अभियान शुरू कर दिया गया है. इसमें ड्रोन, हेलीकॉप्टर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. साथ ही सेना अपने मुखबिर के जरिए भी लगातार आतंकियों की टोह लेने में जुटी है.
इससे पहले अनंतनाग जिले में पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य संदिग्ध सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर उस समय नष्ट हो गए, जब वहां रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट हो गया. सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा और त्राल के गुरी गांव में क्रमश: आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों की तलाशी ले रहे थे. तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया.
अधिकारियों ने दावा किया कि तलाशी अभियान के दौरान परिसर में विस्फोटक पाए गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों को घरों में रहने वालों के साथ-साथ पड़ोसियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा. उन्होंने बताया कि विस्फोट में दोनों घरों को व्यापक नुकसान हुआ है.
अनंतनाग का आदिल हुसैन थोकर पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी थोकर मंगलवार को हुए पहलगाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है. दोनों व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें थोकर और शेख के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है.
अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के निकट एक मैदान में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गये. जिसके बाद सेना दहशतगर्दों की तलाश में जुटी है.