पहलगाम हमले पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट, नॉर्थ ईस्ट से विधायक, राजनीतिक कार्यकर्ता सहित 17 लोग गिरफ्तार

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में आतंकियों ने भारत के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घुमने आए 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में आतंकियों ने जिस बर्बरता से पत्नी-बच्चों के सामने निहत्थे लोगों की हत्या की, उससे पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. लोग सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है. सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले की भरसक निंदा हो रही है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट कर रहे हैं, जिस कारण उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ रही है.
नॉर्थ ईस्ट से 17 लोग गिरफ्तार
देश के अलग-अलग राज्यों से कई लोग पहलगाम हमले पर विवादित पोस्ट लिखने के कारण गिरफ्तार किए गए हैं. बात नॉर्थ ईस्ट राज्यों की करें तो यहां से अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक विधायक भी शामिल है. साथ ही पत्रकार और कई राजनीतिक कार्यकर्ता भी हैं.
असम में विधायक, वकील, पत्रकार, छात्र नेता सहित कई गिरफ्तार
दरअसल पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में राष्ट्र विरोधी टिप्पणियां करने के आरोप में कम से कम 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक विधायक, एक पत्रकार, छात्र और छात्र नेता, असम का एक वकील, मेघालय का एक और त्रिपुरा के चार लोग शामिल हैं.
असम सीएम बोले- ऐसे लोगों पर कोई भी कार्रवाई करूंगा
शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान जारी करने वालों की गिरफ्तारी पर कहा, “अब तक 8-9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक विधायक ने भी पाकिस्तान के पक्ष में बात की, इसीलिए वह जेल में है. मैं ऐसा फिर करूंगा. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करूंगा.”
यह भी पढ़ें – पहलगाम हमले में किया था पाकिस्तान का बचाव, असम विधायक गिरफ्तार; CM की सख्त चेतावनी