पाकिस्तान और PoK में भारत की एयरस्ट्राइक से तबाही के बाद दिल्ली-NCR के आसमान में सोनिक बूम की गर्जना! पढ़ें IAF का विजय संदेश
India Strike PoK: पाकिस्तान में अटैक करने के बाद दिल्ली एनसीआर में वायुसेना ने अपने फाइटर जेट के जरिए सोनिक बूम (धमाके की सिर्फ आवाज) के साथ ऐलान किया कि बदला ले लिया गया है. 7 मई की आधी रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK में स्थित पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान 9 जगह पर हमला किया गया, जिसमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल है. इसके अलावा मुरीदके, मुरीदके,मुजफ्फराबाद ,कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट भी लिस्ट में है.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को निशाना बनाए जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारा ऑपरेशन देखा. वे इस ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे थे. दूसरी तरफ NSA अजीत डोवाल ने अमेरिका को ये स्पष्ट कर दिया की हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर ही किया गया है न की सैन्य ढांचे पर.
खबर अपडेट की जा रही है…