‘पाकिस्तान कोई भी मिसाइल टेस्ट कर ले, लेकिन…’, तनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने असीम मुनीर को दी चेतावनी
Asaduddin Owaisi on Pahalgam Terror Attack: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी पहलगाम में हुआ वह बेहद दर्दनाक है और इंसानियत के खिलाफ है. हमने इसकी कड़ी निंदा की है.
असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “कोई भी बाहर से आकर भारत की ज़मीन पर हमारे लोगों की जान नहीं ले सकता. पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से आए आतंकी हमारे नागरिकों की हत्या करते आए हैं. हम ये सरकार से उम्मीद रखते हैं कि 26 लोगों की जान लेने वालों पर एक्शन लेंगे और जान को खोने वालों के परिवार के साथ इंसाफ करेंगे.”
असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के पीछे जिम्मेदार लोगों पर कड़ा एक्शन लेगी और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाएगी. AIMIM चीफ ने कहा, “हमें ऐसा ठोस समाधान चाहिए, जिससे पाकिस्तान दोबारा भारत के किसी नागरिक की जान लेने की हिम्मत न कर सके. सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं.”
“मारे गए 26 लोगों को इंसाफ मिलेगा”
ओवैसी ने कहा, “कोई भी बाहरी व्यक्ति भारत की जमीन पर आकर हमारे लोगों की जान नहीं ले सकता. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ और हमले लगातार हो रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मारे गए 26 लोगों को इंसाफ मिलेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
ओवैसी ने पाकिस्तान को चेताया
पाकिस्तान को चेताते हुए ओवैसी ने कहा, “अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया जाए जिससे आतंकवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाए. पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है और इसे दुनिया को बताने की जरूरत है.”
उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर पर तंज कसा और कहा, “हमने 1947 में तय किया था कि हम भारत छोड़कर नहीं जाएंगे. जिन्ना का प्रस्ताव ठुकराया और भारत को ही अपनी मातृभूमि चुना. पाकिस्तान में बैठकर जो लोग जहर उगल रहे हैं, उन्हें इस्लाम की असली शिक्षा तक नहीं मालूम. तुम चाहे कोई भी मिसाइल टेस्ट कर लो पर जान लो तुम भारत तुमसे ताकतवर था और रहेगा.”
औवेसी ने सरकार से की ये मांग
ओवैसी ने मांग की कि भारत को पाकिस्तान के विमानों और जहाजों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और उसे FATF की ब्लैक लिस्ट में डाल देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के हमले के बाद अगर हिंदू और मुस्लिम कर रहे हो तो तुम एहमक हो.. ऐसा करने से पाकिस्तान की सेना और आईएसआई के चेहरे पर मुस्कान होगी. जिसको ये बकवास करना है, उसको कुछ दिन चुप बैठ जाना चाहिए, जिससे उनको पहले करारा जबाव दे दिया जाए, फिर ये फिजूल की बात कर लेना.”
औवेसी ने सरकार से बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर जवाब देने की मांग की. उन्होंने कहा कि “हम चुप नहीं बैठेंगे अगर हमारे लोग, चाहे वे उत्तर प्रदेश या बिहार से हों, कश्मीर में मारे जाएं.”
ये भी पढ़ें-