Sports

‘पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से दिया’, जब अमित शाह ने जमकर की BSF के पराक्रम की तारीफ




नई दिल्ली:

दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah On BSF) ने देश की तरफ से उन 2003 सैनिकों को नमन किया, जिन्होंने 1965 से 2025 तक बलिदान दिया. बीएसएफ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अपनी स्थापना के 6 साल बाद इस बल को जंग का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के निर्माण में बीएसएफ की भी बड़ी भूमिका रही है. बीएसएफ और सेना ने अप्रितम बहादुरी का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि जब यह फैसला लिया गया कि एक सीमा पर एक बल सुरक्षा प्रदान करेगा, क्षमताओं को देखते हुए BSF को 2 सबसे कठिन सीमाओं – बांग्लादेश और पाकिस्तान की रक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसे बहुत अच्छी तरह से सुरक्षित किया है.जहां बाड़ नहीं लग सकती वहां भी बीएसएफ नई तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षा कर रही है.

सेना ने पाकिस्तान को दिया माकूल जवाब

अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आए. जब ​​ये तीनों एक साथ आए तो ऑपरेशन सिंदूर बना. हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पाकिस्तान ने कई बड़ी घटनाओं को सालों से अंजाम दिया लेकिन उसे माकूल जवाब नहीं दिया गया. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ, उन्हें जिंदा जलाने का साहस किया और हमने उरी के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया.

पाक में आतंकियों के अड्डे ध्वस्त किए

गृह मंत्री ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोषों को मारा गया. ऑपेरशन सिंदूर इसका जवाब है. दुनिया इसकी जमकर तारीफ कर रही है. भारत का जवाब दुनिया के जवाब से अलग है. 7 मई को कुछ ही मिनट में सेना ने आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया. केवल आतंकी अड्डे को ध्वस्त किया गया. ये हमला सिर्फ आतंकियों पर किया गया लेकिन पाकिस्तान ने इसे खुद पर हमला माना. पाकिस्तान की सेना ने हमारे नागरिक और सेना पर हमला किया तो हमारी सेना ने 9 मई को उनके एयर डिफेंस पर हमला किया. पाक पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गया.

आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अफसर हुए शामिल

अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अफसर शामिल रहे. इससे दुनिया को फिर पता चल गया कि  भारत में आतंक का एक्सपोर्ट पाक सेना ही करवाती है. सेना ने 100 किलोमीटर भीतर घुसकर पहली बार पाक को जमीन दिखाई और गोली का जवाब गोले से दिया. ऑपेरशन सिंदूर ने आत्मनिर्भर भारत की भी सफलता देखी है. 

पूरा देश आज सेना और बीएसएफ के सीमा प्रहरियों पर नाज करता है

अमित शाह ने कहा कि आज पूरा देश सेना और BSF के सीमा प्रहरियों पर नाज़ करता है. BSF ने सीमा पर गोली का जवाब गोली से देकर यह बता दिया कि जब तक BSF है तब तक पाकिस्तानी सेना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने डिफेंस प्रॉडक्शन में आत्मनिर्भर भारत की सफलता को भी बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया है. अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह अभियान और तेज़ी से चलेगा और हम आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF के मोहम्मद इम्तियाज़ अहमद और दीपक चिंगाखम ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और उनका नाम देश की रक्षा के इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है.

भारत की 15 हज़ार किलोमीटर से अधिक लंबी और सबसे कठिन सीमा की सुरक्षा करती है BSF

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि BSF भारत की 15 हज़ार किलोमीटर से अधिक लंबी और सबसे कठिन सीमा की सुरक्षा करती है. उन्होंने कहा कि BSF ने विगत 5 साल में कई तकनीकी समाधान ढूंढने का प्रयास किया है. जहां बाड़ नहीं लग सकती वहां सीमा की सुरक्षा तकनीक के माध्यम से करने के लिए दुनियाभर के सॉल्यूशन्स को प्रयोगात्मक रूप से BSF ने ज़मीन पर उतारने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि BSF के जवानों ने भी इन-हाउस कई सॉल्यूशंस तैयार किए हैं और भौगोलिक विषमता वाली सीमाओं की सुरक्षा के लिए BSF द्वारा ढूंढे गए ये तकनीकी समाधान आने वाले दिनों में देश को सुरक्षित रखने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया.

अमित शाह ने कहा कि BSF 1 दिसंबर, 1965 से लेकर आज तक 2 लाख 75 हज़ार जवानों के साथ जल, थल और वायु सुरक्षा दस्ते बनाकर दुनिया के सभी सीमा सुरक्षा बलों में सर्वोच्च बनी हुई है और अपनी भूमिका को बहुत अच्छे तरीके से निभा रही है. उन्होंने कहा कि देश ने भी हमेशा BSF के जवानों के पराक्रम को नवाज़ा है और 1 पद्म विभूषण, 2 पद्म भूषण, 7 पद्म श्री, 1 महावीर चक्र, 6 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, 56 सेना मेडल और 1246 वीरता के पुलिस पदक BSF के जवानों को मिले हैं. गृह मंत्री ने कहा कि यह बताता है कि एक बल को जब इतने पदक प्राप्त होते हैं तो उसकी निष्ठा कितनी अद्भुत होगी.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *