पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, क्या बोले राघव चड्ढा?
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 ठिकानों को निशाना बनाया और आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए. इसको लेकर भारत का जोश हाई है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जय हिंद, जय हिंद की सेना.
जय हिंद
जय हिंद की सेना#OperationSindoor pic.twitter.com/AhBpve1LAy
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 6, 2025
कार्रवाई को लेकर सेना ने साफ किया है कि पाकिस्तानी सेना को निशाना नहीं बनाया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि सभी 9 ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया, प्रधानमंत्री मोदी रात भर ऑपरेशन पर कड़ी निगरानी रखे रहे.
सूत्रों ने कहा कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय को निशाना बनाया गया. दोनों ही पाकिस्तान के पंजाब में स्थित हैं.