Fashion

पाकिस्तान से तनाव के बाद सरकार का निर्देश, दिन में हो शादी-विवाह के कार्यक्रम, DJ पर बैन



<p style="text-align: justify;">भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान में सरहदी इलाकों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सभी तरह के वैवाहिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रम दिन में किए जाने की सलाह दी गई है. सभी तरह के लाइट, डीजे और तेज आवाज वाले यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये निर्देश अगले दो महीने के लिए जारी किए गए हैं. निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सात बजे तक दुकानें बंद करने के निर्देश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आदेश में कहा गया है कि दुकानदार सात बजे के बाद अपने दुकानों को बंद कर दें. स्कूलों के बाद अब कॉलेज, कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम भजनलाल शर्मा ने की बैठक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस बीच राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों के ताजा हालात पर मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक ली. इसको लेकर उन्होंने कहा, "इस अवसर पर राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था एवं आपदा राहत संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई. राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती जिलों में रिक्&zwj;त पद को तुरंत भरने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही आपात स्थिति के लिए 4 जिलों में 5-5 करोड़ तथा 3 जिलों में 2.5-2.5 करोड़ रुपये मुख्&zwj;यमंत्री सहायता कोष से स्&zwj;वीकृत कर दिए गए हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीएम ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन को 24 घंटे मुस्&zwj;तैद रहने के लिए कहा गया है. इन जिलों में अतिरिक्&zwj;त दमकल, एंबुलेंस और ब्लड बैंक की सेवाएं भी उपलब्&zwj;ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है. आवश्&zwj;यकतानुसार ब्&zwj;लैकआउट को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्&zwj;वय रखते हुए कार्यवाही की जा रही है. &nbsp;प्रदेशवासियों से अपील है कि वे गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पाकिस्तान ने भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों पर कार्रवाई की.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *