Sports

पालतू डॉग और खूबसूरत पहाड़ियां, पुरानी यादों में डूबे धर्मेंद्र, बोले- मेरी शानदार यादें…




नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी खास यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस कड़ी में उन्होंने पुरानी यादों से जुड़ी एक यादगार तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह बारिश में अपने पालतू डॉग के साथ पहाड़ों पर घूमते नजर आ रहे हैं. फोटो में धर्मेंद्र ने रेनकोट पहना हुआ है और पहाड़ों पर बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं. वह कैमरे की ओर हंसते हुए पोज दे रहे हैं. 

इस फोटो में उनका प्यारा पालतू डॉग भी नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “मेरी शानदार यादें, बारिश में अपने प्यारे डॉग के साथ पहाड़ियों पर घूमना.” इसके अलावा, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया. एक्टर ने अपने दूसरे पोस्ट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और लिखा- ”मैं इस अमानवीय  घटना की निंदा करता हूं, मेरा दिल पहलगाम में हुई क्रूरता के लिए रो रहा है. मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं.”

एक्टर के करियर की बात करें तो, धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से साल 1960 में डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें साल 1964 में आई फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी. बतौर हीरो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो हिट रही. इनमें ‘चुपके चुपके’, ‘शोले’, ‘जुआरी’, ‘जुगनू’, ‘एक महल हो सपनों का’, ‘कर्तव्य’, ‘आजाद’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘झूठा सच’, ‘सीता और गीता’, ‘यमला पगला दिवाना’, ‘अपने’, ‘जुल्म-ओ-सितम’, ‘धर्म कर्म’, ‘तहलका’, ‘फरिश्ते’, ‘अंधा कानून’, ‘चुनौती’, ‘प्रतिज्ञा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. एक्टर को पिछली बार बड़े पर्दे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *