प्रयागराज कुंभ हादसे पर अशोक गहलोत ने जताया दुख, कहा- ‘ईश्वर दिवंगतजनों को…’
Prayagraj Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ में 29 जनवरी की रात भगदड़ मचने की घटना को बहुत ही दुखद बताया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महाकुंभ के दौरान भगदड़ से 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु और कई श्रद्धालुओं के घायल होने पर अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि यह समाचार बेहद कष्ट देने वाला है। मैं ईश्वर से दिवंगतजनों को श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.