बिहार : खरगे की सभा में खाली रह गई कुर्सी, अब नप गए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ; जानिए पूरा मामला

पटना:
बिहार के बक्सर के दल सागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में भीड़ नहीं आने के बाद तूफान खड़ा हो गया है. सभा में उचित व्यवस्था और उम्मीद के अनुसार भीड़ नहीं पहुंचने के बाद नाराज पार्टी नेतृत्व के द्वारा कार्रवाई करते हुए बक्सर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, इस कहानी की शुरुआत तब हुई जब बक्सर के दल सागर के मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 20 तारीख को हुए इस कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे तो पहुंचे. लेकिन उनको सुनने के लिए बक्सर की आम जनता नहीं पहुंच पाई. मल्लिकार्जुन खरगे अपना भाषण देते रहे. लेकिन खाली कुर्सियों कई सवाल खड़े कर रही थी.
कांग्रेस के पत्र में क्या है?
ऐसे में हाई कमान के द्वारा बक्सर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए एक पत्र जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से मनोज कुमार पांडे जो बक्सर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं, उनको निलंबित कर दिया गया है. पत्र के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदागत आश्रम के द्वारा पत्रांक 37 दिनांक 20 /4 /2024 को जारी किए गए पत्र के अनुसार 20 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दल सागर खेल मैदान में बक्सर में कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रथम दृश्य सभा की तैयारी की घोर कमी और आसपास में समन्यव का घोर भाव पाया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन ठीक से नहीं किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल मनोज कुमार पांडे को निलंबित किया जाता है.
क्या मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में भीड़ नहीं जुट पाने के पीछे केवल जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी या इसके पीछे अन्य कारण भी थे? कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस के दो विधायकों से जनता की नाराजगी भी इसका एक कारण हो सकती है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, जिससे यह साफ हो सके कि भीड़ नहीं जुट पाने के पीछे क्या वास्तविक कारण थे. बहरहाल, इतना तय है कि कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है.