बिहार में आज महागठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक, चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. राजधानी पटना में आज महागठबंधन की बड़ी बैठक आयोजित होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
- सीट बंटवारे का तालमेल: महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी और सामूहिक रणनीति तैयार की जाएगी.
- समन्वय समिति का गठन: महागठबंधन की एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया जा सकता है, जो चुनाव के दौरान सामूहिक रणनीति बनाने में मदद करेगी.
- तेजस्वी यादव का सीएम चेहरा: सीट बंटवारे के पेंच सुलझने के बाद तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जा सकता है.
- पशुपति पारस की संभावित एंट्री: सूत्रों के अनुसार, पशुपति पारस भी आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं.
यह बैठक आज दोपहर 2 बजे आरजेडी कार्यालय में होगी, जिसमें महागठबंधन की रणनीति और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में महागठबंधन में शामिल दल भाग लेंगे और चुनाव को लेकर कैसे आगे बढ़ना है, उस पर चर्चा होगी। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के महागठबंधन के एक बड़े नेता के संपर्क में होने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनकी बात है. किसी के मुंह पर तो ताला नहीं लगाया जा सकता.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई पर काम होगा. बिहार विधानसभा चुनाव में हम मुद्दे की बात करेंगे, हम सकारात्मक बातें करेंगे. हम धर्म, जाति पर बात नहीं करेंगे. हम बिहार को आगे ले जाने पर बात करेंगे. गरीबी पर चर्चा करेंगे.