भारत का दो टूक संदेश- PoK लौटाने और आतंक के आकाओं को सौंपने पर ही होगी पाकिस्तान से बात
India Stand On Kashmir: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारत ने अमेरिका को साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान से बात की जाएगी तो वो सिर्फ पीओके और आतंक के आकाओं की वापसी पर होगी. इसके अलावा किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी.
सरकारी सूत्रों ने कहा, “कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, केवल एक मामला बचा है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की वापसी. इसके अलावा बात करने के लिए कुछ नहीं है. अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं तो हम बात कर सकते हैं. हमारा किसी अन्य विषय पर कोई इरादा नहीं है. हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे. हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.” सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम अलग मामला था और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई चालीस साल के आतंकवाद का परिणाम थी.
भारत ने क्यों नहीं किया सीजफायर शब्द का इस्तेमाल?
‘संघर्ष विराम’ का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया, इस पर सरकारी सूत्रों ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. हम एक नए सामान्य दौर में हैं. इसीलिए हम ‘समझ’ और गोलीबारी रोकने जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. दुनिया को इसे स्वीकार करना होगा. पाकिस्तान को यह स्वीकार करना होगा, यह हमेशा की तरह नहीं चल सकता.”
7 मई के हमले के बारे में क्या बताया?
सूत्रों ने बताया कि 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के डीजीएमओ बताया कि ये हमले हमने किए हैं. अगर कोई बातचीत करना चाहते हो तो कह सकते हो लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत नहीं की और उधर से हमले शुरू कर दिए. जब भारत ने जवाबी कार्रवाई में 10 मई को उसके 8 एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया, तब पाकिस्तानी डीजीएमओ का फोन आया और सीजफायर की बात कही.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है! PM मोदी का पाकिस्तान को क्लियर मैसेज- ‘वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा’