भारत की एयर स्ट्राइक से दहल गया पाकिस्तान, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, पढ़े 10 बड़े अपडेट्स

नई दिल्ली:
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को थल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया और रात 01.44 बजे पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की.
- भारतीय सेना ने कुल मिलाकर 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने साफ किया है कि इस हमले के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारतीय सेना ने हमले के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा “न्याय हुआ, जय हिंद”. साथ ही सेना ने ये भी साफ किया कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. भारत का हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है.
- भारत की और से एयर स्ट्राइक करते हुए कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं. वहीं भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की और से सीमा पर सीजफायर उल्लंघन भी शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में सीमा पार से फायरिंग की जा रही है. BSF को इंटरनेशनल बॉर्डर पर अलर्ट पर रखा गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑपरेशन योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है.
- एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की और से भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि हमने अभी-अभी इसके बारे में सुना जब हम ऑफिस के दरवाजों से अंदर आ रहे थे. मुझे लगता है कि हमें कुछ होने का अंदाज़ा था, थोड़ा बहुत अतीत को देखकर.
- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर चंडीगढ़, जम्मू, लेह और श्रीनगर के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. इसी तरह पाकिस्तान ने भी अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है.
- सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था.
- भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत के पास सबूत हैं कि पहलगाम हमला पाकिस्तान की साजिश था. बता दें कि इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जो कि परिवार के साथ पहलगाम घूमने के लिए गए थे.
- पाकिस्तान मीडिया के अनुसार भारत की पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक में 8न लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान पर भारतीय हमलों में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है.
- भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं.
- पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर कहा: “पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है, और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है.