‘भारत के लिए बोलने वालों से राहुल गांधी क्यों करते हैं नफरत?’, शशि थरूर का जिक्र कर बोली बीजेपी
BJP Attack On Congress: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेशों में भेजेगी. इसमें कांग्रेस की ओर से सरकार ने शशि थरूर के नाम का प्रस्ताव दिया तो पार्टी ने अपनी तरफ से भेजे गए नामों की लिस्ट से इसे हटा दिया. मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (17 मई, 2025) को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग भारत के लिए बोलते हैं उनसे राहुल गांधी नफरत क्यों करते हैं?
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “तो जयराम रमेश अपने ही कांग्रेसी शशि थरूर का संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर विरोध करते हैं! राहुल गांधी भारत के लिए बोलने वाले हर व्यक्ति से नफरत क्यों करते हैं, यहां तक कि अपनी पार्टी में भी?” बीजेपी ने कांग्रेस को तब निशाने पर लिया जब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेशी देशों में सरकार के प्रस्तावित प्रतिनिधिमंडलों के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनन्द शर्मा, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद राजा बरार का चयन किया है.