भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा… पाकिस्तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

नई दिल्ली:
पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौता रद्द कर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘वॉटर स्ट्राइक’ करने का ऐलान किया. भारत ने बगलिहार बांध से जल प्रवाह रोका भी है, जिसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भारत का पानी भारत के ही काम आएगा.