भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी? IMF की रिपोर्ट में खुलासा, देखें टॉप-10 की लिस्ट

नई दिल्ली:
भारत ने एक बड़ा आर्थिक मुकाम हासिल कर लिया है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की ताजा रिपोर्ट (IMF 2025 Report) के मुताबिक, भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. IMF के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की GDP अब 4.19 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है और इस मामले में भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है.
भारत जल्द बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी?
नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने 25 मई 2025 को 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के दौरान बताया, “हम अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. भारत की GDP अब 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है और ये कोई हमारा दावा नहीं, बल्कि IMF का डेटा है.”
IMF के टॉप 10 इकोनॉमी की लिस्ट (2025)
IMF के 2025 के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, दुनिया की टॉप 10 इकोनॉमी की लिस्ट कुछ इस तरह है (GDP के आधार पर):
- अमेरिका – 30.51 ट्रिलियन डॉलर
- चीन – 19.23 ट्रिलियन डॉलर
- जर्मनी – 4.74 ट्रिलियन डॉलर
- भारत – 4.19 ट्रिलियन डॉलर
- जापान – 4.18 ट्रिलियन डॉलर
- यूनाइटेड किंगडम – 3.84 ट्रिलियन डॉलर
- फ्रांस – 3.21 ट्रिलियन डॉलर
- इटली – 2.42 ट्रिलियन डॉलर
- कनाडा – 2.23 ट्रिलियन डॉलर
- ब्राजील – 2.13 ट्रिलियन डॉलर
IMF की अप्रैल रिपोर्ट का अनुमान बिल्कुल सही
IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) रिपोर्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी हुई थी. इसमें पहले ही अनुमान लगाया गया था कि भारत जापान को पीछे छोड़कर 2025 में चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. अब IMF के नए डेटा के मुताबिक भारत की GDP 4.19 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है, जबकि जापान की GDP भी लगभग इसी के आसपास (4.18 ट्रिलियन डॉलर) है.
भारत की ग्रोथ रेट बाकी देशों से बेहतर
IMF का कहना है कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 2025 में 6.2% और 2026 में 6.3% रहने का अनुमान है. यह ग्रोथ रेट बाकी दुनिया की बाकी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, खासकर ग्रामीण इलाकों में बढ़ती खपत की वजह से भारत की इकोनॉमी को मजबूती मिल रही है. हालांकि, ग्लोबल ग्लोबल और ट्रेड का थोड़ा असर भी दिख सकता है.