भारत ने पाकिस्तान सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए NOTAM जारी किया

Notice to Air Mission System: भारत ने पाकिस्तान सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए NOTAM यानि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम जारी किया है. देशभर के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल होने जा रही है. इस नोटम को इससे जोड़कर ही देखा जा रहा है. दरअसल, नोटम ऐसे नोटिस को कहा जाता है, जिसमें किसी वैमानिकी सुविधा, सेवा, प्रक्रिया या खतरे की स्थापना, स्थिति या परिवर्तन से संबंधित जानकारी होती है. पाकिस्तान सीमा से सटे कई जिलों में भी 7 मई को मॉक ड्रिल हो सकती है, ऐसे में भारत ने पहले ही नोटम जारी कर दिया है.
देशभर में मॉक ड्रिल की तैयारी
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेगुनाहों की हत्या कर दी गई, इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया. साथ ही पूरी दुनिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की. तबसे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन भी लिए. इसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. इसमें हवाई हमले की चेतावनी सायरन, कंट्रोल रूम, वायुसेना से हॉटलाइन, और महत्वपूर्ण सेवाओं जैसे अग्निशमन की जांच होगी.
इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले की स्थिति में ब्लैकआउट और आपातकालीन निकासी का भी अभ्यास होगा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे कई छोटे-बड़े शहरों में बिजली संयंत्र, कारखाने और सार्वजनिक ढांचों को छिपाने का अभ्यास होगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट दी है.
ये भी पढ़ें- Mock Drill Video: UP, पंजाब, राजस्थान और जम्मू समेत देशभर में आपात परिस्थितियों से निपटने की चल रही तैयारी
कैसे होगा मॉक ड्रिक… क्या है प्रक्रिया, NDRF के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने NDTV को बताया
पाकिस्तान फिर बेनकाब, सेना और आतंकियों की मिलीभगत का सबूत आया सामने: सूत्र