भारत – पाकिस्तान में तनाव की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने की पूरी तैयारी, सभी चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों की छुट्टियां की रद्द | भारत
Rajasthan News: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत राफेल से पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है और साथ ही टेम्परेरी वार्ड तैयार किया है. आईसीयू में बेड की संख्या बढ़ाई गई है.
भारत पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए भरतपुर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला आरबीएम अस्पताल में आईसीयू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है और टेम्परेरी वार्ड की भी व्यवस्था की गई है. सभी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को आपदा की स्थिति के लिए तैयार कर दिया गया है.
क्या कहना है अस्पताल अधीक्षक का ?
जिला आरबीएम अस्पताल के अधीक्षक नगेंद्र भदौरिया ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सभी चिकित्सकों को और नर्सिंग कर्मियों को हेडक्वार्टर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों के इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में समुचित व्यवस्था की हुई है. इस समय 38 आईसीयू बेड हैं. सभी बेड वेंटिलेटर के साथ हैं. इसके अलावा टेम्परेरी वार्ड की भी व्यवस्था की गई है. येलो जॉन के लिए 20 बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही और भी कैटेगरी में भी बेड की व्यवस्था की गई है.
आपदा के समय के लिए सभी हैं तैयार
जिला अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके कारण एम्बुलेंस के लिए हमारे पास रास्ता नहीं था. इसलिए एम्बुलेंस के रास्ते के लिए एक टेम्परेरी निर्माण करवाया दिया है. जो आज शाम तक बनकर तैयार हो जाएगा. अगर काफी एम्बुलेंस आती हैं. तो, कोई समस्या नहीं आएगी. आसानी से कैजुएलिटी केस ले सकेंगे और उनका उपचार कर सकेंगे. नर्सिंग कॉलेज के 4 सौ स्टूडेंट, 750 MBBS के स्टूडेंट, 150 स्टूडेंट इंटर्नशिप में हैं यह सभी बच्चे आपदा के समय काम करेंगे. आपदा के समय के लिए वह सभी तैयार हैं. उन्हें सभी व्यवस्थाएं समझा दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: ‘5 बजे बंद कर दें बाजार, रात में न जले एक भी लाइट’, सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान में गाइडलाइन जारी