मसूरी: पानी वाला बेंड पर पलटी दिल्ली से आ रही बस, बड़ा हादसा टला, एक यात्री घायल
<p style="text-align: justify;">मसूरी-देहरादून मार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब दिल्ली से मसूरी आ रही एक पर्यटक बस पानी वाला बेंड के पास अचानक पलट गई. बस में 27 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि बस की रफ्तार कम थी, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. हादसे में एक यात्री अर्चित शुक्ला निवासी दिल्ली को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें 108 एंबुलेंस से देहरादून रेफर किया गया. शेष यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस की कमानी चलते समय अचानक टूट गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के तुरंत बाद मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने यातायात सुचारू कराने के लिए क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया.</p>
<p style="text-align: justify;">बताया गया कि यह बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से गुरुवार रात 11 बजे चली थी और शुक्रवार सुबह मसूरी पहुंचने ही वाली थी कि पानी वाला बेंड पर हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त बस को 25 वर्षीय चालक जसवंत चला रहा था. पुलिस ने चालक से पूछताछ कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस घटना ने एक बार फिर पर्यटन वाहनों की फिटनेस और मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के बीच इस तरह के हादसे प्रशासन और परिवहन विभाग की सतर्कता पर भी सवालिया निशान लगाते हैं. अगर बस की रफ्तार तेज होती या बस खाई की ओर पलट जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.</p>
<p style="text-align: justify;">स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि पर्यटन सीजन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. बसों की फिटनेस की कड़ी जांच हो और खस्ताहाल वाहनों को यात्रा की अनुमति न दी जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, पुलिस और परिवहन विभाग ने भी हादसे के बाद मसूरी मार्ग पर यातायात नियमों के पालन और वाहनों की जांच को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन का कहना है कि दोषी पाए जाने पर बस मालिक और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.</p>
Source link