Sports

मुंह में नोट दबाकर ढोलवाले को शगुन दे रहा था शख्स, फिर दोनों ने मिलकर जो किया, लोग बोले- अंकल आज पूरे मूड में हैं



भारत में, शादी के ढोल बजाने वाले, जिसे ढोलवाला भी कहा जाता है उनको शगुन देना एक आम परंपरा है. यह खास मौकों पर उनके द्वारा लाई गई ऊर्जा और संगीत के लिए तारीफ दर्शाता है. मेहमान या परिवार के सदस्य आमतौर पर नाचते हुए या कार्यक्रम के अंत में यह पैसा देते हैं. एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स खुशी से ढोलवाले के साथ नाचता हुआ और उन्हें पैसे भी देता हुआ दिखाई दे रहा था. ढोलवाले को पैसे देने के उस शख्स के दिलचस्प अंदाज ने सोशल मीडिया का ध्यान खींचा था.

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने मुंह में 500 रुपये के दो नोट पकड़े हुए दिखाई देता है और ढोलवाले से उन्हें बाहर निकालने के लिए कहता है. कुछ कोशिशों के बाद ढोलवाला एक नोट बाहर निकाल लेता है. फिर वह शख्स दूसरे ढोलवाले के पास जाता है और उससे भी ऐसा ही करने को कहता है. दूसरा ढोलवाला काफी कोशिश करता हुआ दिखाई देता है. कई कोशिशों के बाद वह आखिरकार उस शख्स के मुंह से नोट निकाल लेता है. शख्स फिर उनके द्वारा बजाई गई लयबद्ध धुनों पर दिल खोलकर नाचता है.

वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ढोलवाला भी सोच रहा होगा अंकल जी आज पूरे मूड में हैं.” इस बीच, वीडियो पर एक नोट में लिखा है – “अंकल ने पेटीएम अनइंस्टॉल कर दिया.” वीडियो को अब हटा दिया गया है.  30 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को 18,000 से ज़्यादा लाइक मिले थे.

देखें Video: 

कुछ ऐसा ही 2022 में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स ने पेटीएम का इस्तेमाल करके ढोल बजाने वाले शख्स को शगुन दिया. इस मज़ेदार घटना का एक वीडियो एक्स पर अपलोड किया गया था. छोटे वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स पेटीएम के ज़रिए ढोलवाले को पैसे देने से पहले औपचारिक तरीके से दूल्हे के सिर पर अपना फ़ोन घुमाता है. कैप्शन के मुताबिक, यह घटना बिहार में हुई. पोस्ट में लिखा है, “तकनीक का इस्तेमाल कैसे करना है, यह सिर्फ़ भारतीय ही अच्छी तरह जानते हैं.”

#Paytm करो  #Bihar शादी में भी. इस वीडियो ने कमेंट सेक्शन में हंसी वाले इमोजी की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, “UPI ने जीवन को आसान बना दिया,” और दूसरे ने कमेंट किया, “संक्षेप में डिजिटल इंडिया.” एक्स पर एक यूजर ने कहा, “मुझे यह डिजिटल कल्चर बहुत पसंद है.” एक ने मज़ाक में लिखा, “मेरा देश बदल रहा है.”

ये भी पढ़ें: दुल्हन थी बीमार, दूल्हे ने गोद में उठाकर लिए फेरे, अस्पताल में सजाया गया मंडप, हर तरफ हो रही इस अनोखी शादी की चर्चा

ये Video भी देखें:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *