मुरादाबाद में नाबालिग युवती से स्कूल में गैंगरेप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपी किए गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में पांच बाल अपचारियों ने मिलकर एक दलित किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. सिविल लाइंस पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार ग्रह भेज दिया है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय किशोरी को चीज दिलाने के बहाना देकर 5 बाल अपचारियों ने एक निजी स्कूल में ले जाकर बार बारी कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बताया कि 19 मई 2025 को उसकी पड़ोसन ने आकर अपने मोबाइल में दिखाया कि बेहोशी की हालत में पड़ी मेरी छोटी पुत्री के साथ मोहल्ले के ही 5 किशोर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे जिसके देख पूरे परिवारजनों के होश उड़ गए. इस संबंध में जब अपनी पुत्री से जानकारी की गई तो उसने रोते हुए बताया कि 08 मई 2025 को शाम 4 बजे के समय वह घर का बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोस के रहने वाले 5 किशोर उसके पास आए ओर चीज दिलाने के बहाने उसके अपने साथ एक निजी स्कूल में ले गए जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी पुत्री को पिला दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई सभी ने मिलकर बारी बारी उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. होश में आने पर सभी ने मेरी पुत्री से कहा अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो सभी मिलके उसके माता पिता को जान से मार देंगे. हम लोगों को खोने के डर से वह इतने दिनों डरी सहमी हुई खामोश रही थी. पुलिस ने इस मामले में पांचों बाल अपचारी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से सभी को बाल सुधार ग्रह भेज दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा बाल सुधार ग्रह </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्रकरण में सिविल लाईन थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि किशोरी के साथ पांच बाल अपचारियों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया था मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार ग्रह भेजा जा चुका है. थाना प्रभारी ने बताया की चार बाल अपचारी एक ही स्कूल के अलग अलग कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हैं. जबकि एक बाल अपचारी दिल्ली में रहकर कारपेंटर का कार्य करता है, आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रचलित हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सभी आरोपी पीड़िता के हैं पड़ोसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं कुंवर रणविजय सिंह एसपी सिटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 19/20 की रात में एक सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला जो ग्रामीण स्कूल के पास रहती हैं. उन्होंने एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उनका आरोप था कि उनके पड़ोस में रहने वाले लड़कों ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है, इस एप्लीकेशन में हम लोगों ने तत्काल अभियोग पंजीकृत किया और उसके बाद नामजदों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की पांचों को गिरफ्तार कर लिया है उनको जेल भेजा गया है. इसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है, पांचों उनके पड़ोस में रहते हैं और नाबालिग हैं.</p>
Source link