मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी, दीवार गिरने से 3 की मौत… दिल्ली में तेज आंधी-बारिश से क्या हुआ, देखें तस्वीरें-वीडियो
Delhi Wind and Rain: दिल्ली में शनिवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश से कई जगहों से क्षति की सूचना सामने आ रही है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के न्यू अशोकनगर स्टेशन की छत उड़ गई. तेज आंधी में मेट्रो की छत पर मौजूद टीन दूर-दूर तक उड़ गए. कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. वहीं सेंट्रल दिल्ली के नवी करीम इलाके के आराकसा रोड में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. इसके मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए.

न्यू अशोकनगर मेट्रो के नीचे बिखड़े पड़े छत के टीन.
नवी करीम इलाके में दीवार गिरने से 3 की मौत
नवी करीम इलाके में दीवार गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान मलबे के नीचे से दो लोगों के शव मिले. जबकि 4 लोग घायल मिले. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

घटनास्थल पर चल रहा राहत-बचाव कार्य.
मिली जानकारी के अनुसार यहां यह एक थ्री साइड होटल बन रहा था. जिसके बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था. आज अचानक आई भीषण आंधी और बारिश के चलते अचानक बेसमेंट की दीवार गिर गई, जिसमें 6 लोग दब गई और दो लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को रेस्क्यू कर लिया है. घायलों का इलाज जारी है.
अभी जल्दी ही विडियो बनाये थे आज भयंकर आंधी नें पूरा का पूरा पेड़ ही तोड़ दिया 😥💔#DelhiRain #delhiweather https://t.co/vrqOLIVkjh pic.twitter.com/6MYmLuP88j
— 𝐀𝐍𝐉𝐀𝐍𝐄𝐘𝐀 (@anjanikumar90s) May 17, 2025
न्यू अशोक नगर मेट्रो की छत उड़ी
नवी करीम के अलावा दिल्ली के अशोक नगर से भी आंधी के कारण क्षति की सूचना सामने आई है. शनिवार शाम आई तेज बारिश में नमो भारत के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा है. आंधी में मेट्रो स्टेशन की छत के परखच्चे उड़ गए हैं. जो दूर-दूर तक जा गिरा है. गरीमत रही कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
VIDEO | Strong winds led to severe damage of the shed of Ashok Nagar Rapid Rail Metro in Delhi.
PM Modi inaugurated the 13-kilometre Delhi section of the Namo Bharat Rapid Rail Transit System corridor between Sahibabad and New Ashok Nagar on January 5, 2025.
(Full video… pic.twitter.com/zMBrNkwV6w
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2025
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्टेशन की मेंटेनेंस करने वाली टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य चल रहा है. स्टेशन की छत के मलवे को इकट्ठा किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है.

न्यू अशोकनगर मेट्रो के नीचे बिखड़े पड़े छत के टीन.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया तेज आंधी की वजह से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की छत के ऊपर लगा टीन का सेट उड़ गया. जो काफी दूर-दूर तक उड़ गया. आसपास मौजूद लोग किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई. न्यू अशोक नगर स्टेशन पर छत उड़ने के कारण स्टेशन को बंद दिया गया है.
इसके अलावा कनॉट प्लेस इलाके में कई पेड़ गिर गए. इसमें कई कार व वाहन पेड़ के नीचे दब गए. मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद दिल्ली में करीब 50 kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं. जिसके कारण अशोक नगर मेट्रो स्टेशन का शेड उखड़ गया, कई पेड़ गिए गए.

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक शहर में लगभग 1 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली-NCR के महारानी बाग, मयूर विहार, गाजियाबाद और नोएडा में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली. इधर, उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए.
यह भी पढ़ें – दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के बीच बूंदाबादी से लोगों को गर्मी से मिली राहत