Sports

मेरठ की सना को पाकिस्तानी सैनिकों ने क्यों बॉर्डर से लौटाया, जानिए वजह



पाकिस्तान के एक व्यक्ति के साथ ब्याही और अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से मेरठ जिले के सरधना आयी एक महिला को वाघा सीमा के रास्ते अपनी ससुराल जाने से रोक दिया गया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मेरठ के सरधना क्षेत्र की निवासी सना और अपने दो बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से भारत आई थी. वह गत 24 अप्रैल को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान लौट रही थी, मगर उसे प्रवेश से वंचित कर दिया गया.

सना के परिजन ने शनिवार शाम को बताया कि सना के पास भारतीय पासपोर्ट है. इसलिए उसे पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सना से कहा कि उसके दोनों बच्चे पाकिस्तान जा सकते थे क्योंकि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. लेकिन सना ने बच्चों को अपने बिना भेजने से इनकार कर दिया.

सना ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वीजा अवधि समाप्त होने के कारण उसे भारत छोड़ने के लिए कहा गया था. उन्होंने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से वीजा प्रक्रिया पूरी करने के बाद वाघा सीमा से वापस जाने का प्रयास किया. सना के मुताबिक उसके पति और ससुराल वाले सीमा के दूसरी तरफ इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह उनसे मिल भी नहीं सकी.

सना ने कहा, ‘‘मेरे बच्चे लगातार अपने पिता के पास जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन मुझे निराश होकर लौटना पड़ा. बच्चों को मुझसे अलग करना संभव नहीं है.”

मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला ने इस मामले में अब तक स्थानीय थाने से संपर्क किया है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई नई जानकारी सामने आती है तो उसका संज्ञान लिया जाएगा.”
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *