मैंने कहा था जाति जनगणना करवाकर ही रहेंगे, अब इसका पूरी तरह समर्थन करेंगे: राहुल गांधी

सरकार के जातिगत गणना के निर्णय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘ हम इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं, लेकिन एक समयसीमा चाहते हैं; यह कब तक किया जाएगा. यह पहला कदम है, तेलंगाना जातिगत गणना का ‘मॉडल’ है. सरकार अब तक जातिगत गणना का विरोध कर रही थी, लेकिन अचानक इसे करने का फैसला किया, हम इस कदम का स्वागत करते हैं.’ राहुल गांधी ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की मांग दोहराई. उन्होंने इसके लिए बजट का आवंटन किया जाना चाहिए और तारीख की घोषणा की जानी चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना को कैसे कराया जाएगा, ये बेहद मायने रखेगा. उन्होंने कहा, ‘यह एक पहला कदम है, तेलंगाना जाति जनगणना के लिए मॉडल बना है और वो ब्लू प्रिंट बन सकती है. जाति जनगणना को डिजाइन करने में हमारा सरकार को पूरा ऑफर है, क्योंकि इसका डिजाइन बहुत महत्वपूर्ण विषय है. एक बिहार का डिजाइन है और दूसरा तेलंगाना का डिजाइन है, इन दोनों में जमीन आसमान का अंतर है.’
ये भी पढ़ें:- जाति जनगणना : नीतीश बोले- शुक्रिया मोदी जी, तेजस्वी ने कहा- हमारी जीत, जानें किसने क्या कहा