यूपी में आंधी-बारिश से 7 लोगों की मौत, CM योगी ने दिए राहत बचाव के आदेश

यूपी में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया, तेज आंधी के बाद बारिश और ओले पड़ने लगे. नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़, आगरा समेत कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे. इस दौरान अलग-अलग हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में एक सिपाही भी शामिल है. मेरठ में आंधी बहुत तेज थी. शहर के कई जगहों पर पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे गिर गए. मेरठ के नौचंदी मेले में जलभराव हो गया, झूले गिर गए. लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कच्चा मकान ढह गया और परिवार के कई सदस्य घायल हुए.
मेरठ में ही बाइक सवार पिता-पुत्र पर पेड़ आकर गिर गया, जिसमें पिता की मौत हो गई. बिजनौर में अफजलगढ़ थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की बाइक सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई, इससे उनकी मौत हो गई. आगरा से लेकर नोएडा तक आंधी और बारिश का कहर देखने को मिला. सीएम योगी ने प्रभावित इलाक़ों में राहत और बचाव के आदेश दिए हैं.