ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया 6 साल का लीप, अभिरा से दूर अरमान बना आरजे, नई एंट्री के साथ बदली पूरी कहानी, फैंस बोले- बकवास

नई दिल्ली:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Leap Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में 6 साल का लीप दिखाया जाने वाला है, जिसके चलते अभिरा और अरमान की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. जहां दो प्यार करने वाले एक दूसरे से नफरत करते हुए नजर आएंगे तो वहीं अरमान की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होगी, जो कि उसका लव इंटरेस्ट होगी. इस किरदार को रुहीन अली निभाती हुई नजर आएंगी, जिसकी झलक ये रिश्ता क्या कहलाता है कि प्रोमो में देखने को मिली है. हालांकि फैंस को यह नया प्रोमो खास पसंद नहीं आ रहा है.
सामने आए प्रोमो में 6 साल के लीप के बाद अभिरा सोचती है कि क्यों किस्मत ने उसे पूकी से दूर कर दिया. जबकि अरमान आरजे बना दिख रहा है. वहीं अभिरा की पहचान पूकी से छिपाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. लेकिन पूकी अपनी मां की डिमांड करती नजर आ रही है. वहीं इस दौरान नई एंट्री की झलक भी देखने को मिली है, जिसके चलते प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रोमो देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, नई रुही है क्या. दूसरे यूजर ने लिखा, बकवास, तीसरे यूजर ने लिखा, बंद करदो इसको अब. चौथे यूजर ने लिखा, वही 6 साल की लीप! फैंस पुनर्मिलन का इंतजार करते रहेंगे, लेकिन केवल एक नया मिस्टर या मिस ही लीड की जगह लेगा और डीकेपी का वही पुराना घीसा-पिटा फॉर्मूला जारी रहेगा! पांचवे यूजर ने लिखा, बकवास, इसे प्लीज बंद कर दीजिए.
गौरतलब है कि अभिरा और अरमान की बेटी पूकी के रोल में उरमा रुमानी नजर आएंगी. जबकि रुहीन अली भी शो में अंजान किरदार में दिखेंगी. वहीं रुही के रोल में नजर आने वाली ग्राविता सधवानी के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर हैं.