News

विदेश मंत्री एस जयशंकर के काफिले में जुड़ी बुलेटप्रूफ गाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा


Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके काफिले में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है. विदेश मंत्री जयशंकर की ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका रही है. वे इसके पहले और इसके बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग कर रहे थे. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कई जगह हमले की कोशिश की थी. मौजूदा हालात को देखते हुए एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव है, हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए एस जयशंकर के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है. 

एस जयशंकर की बुलेटप्रूफ कार में क्या-क्या होगा खास

विदेश मंत्री जयशंकर को मिलने वाली बुलेटप्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम होगी. इस तरह की गाड़ी के कांच काफी ज्यादा मोटे होते हैं, जो कि लैमिनेटेड भी होते हैं. ये गोली को अंदर आने से रोकते हैं. अगर गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाए तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम होती है. यह हर तरह के हमले को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाती है. 

यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict: इशाक डार की गीदड़भभकी के बीच MEA ने दी पाकिस्तान को नई वॉर्निंग, ‘जितनी जल्दी समझ जाए…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *