Sports

विदेश में बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर लगेगा टैरिफ, एप्पल भी शामिल : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान  


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि एप्पल पर लगने वाला 25% टैरिफ सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं पर भी लागू होगा. ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि वह व्यापार समझौते के अभाव में यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लागू रखने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं महसूस करते हैं. ट्रम्प ने कहा कि उनका उद्देश्य अमेरिकी उद्योगों की रक्षा करना है और इसके लिए वह आवश्यक कदम उठाने को तैयार हैं.

यह और भी अधिक होगा. इसमें सैमसंग और वह उत्पाद बनाने वाली कोई भी कंपनी शामिल होगी. अन्यथा, यह उचित नहीं होगा. जब वे यहां अपना संयंत्र बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं होता. लेकिन मेरी उनसे (एप्पल के सीईओ टिम कुक) सहमति थी कि वे ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वे संयंत्र बनाने के लिए भारत जा रहे हैं और मैंने कहा कि भारत जाना ठीक है. लेकिन आप टैरिफ के बिना इसे यहां नहीं बेच पाएंगे. आईफोन, अगर वे अमेरिका में बेचने जा रहे हैं, तो मैं चाहता हूं कि इसे अमेरिका में बनाया जाए.

डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने ऐपल के CEO टिम कुक से कहा है कि वह आईफोन के उत्पादन को भारत ले जाने के बजाय अमेरिका में ही इसे बनाने पर ध्यान लगाएं. पिछले पांच सालों ने भारत आईफोन प्रॉडक्शन के एक बड़े हब के रूप में उभरा है. पिछले एक साल में ऐपल ने भारत में 60 पर्सेंट ज्यादा फोन बनवाए थे.

दोहा में एक व्यापारिक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें टिम कुक से “थोड़ी समस्या” है. उन्होंने कहा “मैंने उनसे कहा, मेरे दोस्त, मैं तुम्हारा बहुत ध्यान रख रहा हूं. तुम 500 अरब डॉलर ला रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में निर्माण कर रहे हो. मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो. तुम भारत में निर्माण कर सकते हो, अगर तुम भारत की देखभाल करना चाहते हो, क्योंकि भारत दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ (शुल्क) वाले देशों में से एक है, और यहां कुछ बेचना बहुत मुश्किल है.”







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *