Fashion

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड को बड़ा झटका, दो करीबी अजित पवार गुट में शामिल



<p style="text-align: justify;">बीएमसी चुनाव से पहले शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड को झटका लगा है. मंगलवार (18 फरवरी) को आव्हाड के करीबी अभिजीत पवार और हेमंत वानी अजित पवार के गुट में शामिल हो गए. डिप्टी सीएम अजित पवार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पिछले कई सालों से अभिजीत और हेमंत जितेंद्र आव्हाड के साथ काम कर रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठाणे शहर की सियासत पर असर!</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एनसीपी के राष्ट्रीय और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में महिला विकास मंडल सभागृह में दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. अभिजीत और हेमंत को जितेंद्र आव्हाड के सबसे वफादार और कट्टर समर्थक माना जाता था. उनके प्रवेश से ठाणे शहर और मुंब्रा में आव्हाड की पकड़ प्रभावित होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/18/296e687f780cd258ad909c64347a51931739892377417129_original.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले अजित पवार?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डिप्टी सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज ठाणे और धुले में अन्य दलों के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का निर्णय लिया. श्री अभिजीत पवार, श्री हेमंत वाणी, श्रीमती सीमा वाणी सहित कई सम्माननीय व्यक्तियों ने शिव, शाहू, फुले और आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया है."</p>
<p style="text-align: justify;">इसके आगे उन्होंने कहा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, मैं सभी का दिल से स्वागत करता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ. हम सब मिलकर जनसेवा के इस सफर को और आगे बढ़ाएँगे!"</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे अजित पवार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि विधानसभा चुनाव में अपने चाचा की पार्टी को मात देने के बाद अजित पवार की नजर संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर है. ऐसे में पार्टी में लोगों को शामिल कराया जा रहा है ताकि आने वाले समय में इसका फायदा मिले. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अजित पवार का मनोबल ऊंचा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने संभाला कार्यभार, ‘मैं मुख्यमंत्री, सांसद या विधायक…’" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/harshwardhan-sapkal-maharashtra-congress-president-took-charge-2887344" target="_blank" rel="noopener">महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने संभाला कार्यभार, ‘मैं मुख्यमंत्री, सांसद या विधायक…'</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/-0yNXtrRrww?si=BPFcnxtXklHaVmNq" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *