Sports

सलमान खान की सुरक्षा को ‘जीभ’ दिखाने वाली ईशा छाबड़ा आखिर है कौन? एक शख्स भी अरेस्ट



बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है. 48 घंटे के अंदर दो लोगों ने सलमान खान के घर में दाखिल होने की कोशिश की. दोनों ही लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने जो बातें पुलिस को बताई हैं, वो काफी हैरान करने वाली हैं. इस पूरी घटना में मुंबई पुलिस ने छत्‍तीसगढ़ के एक शख्‍स जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया तो मुंबई की 32 साल की एक लड़की को अरेस्‍ट किया गया है. जानिए आखिर यह लड़की कौन है, जिसने सलमान खान के घर में दाखिल होकर मुंबई पुलिस को नई चुनौती दी. 

लिफ्ट तक पहुंची ईशा 

जिस लड़की को मुंबई पुलिस ने अरेस्‍ट किया है, उसने 22 मई को सलमान के गैलेक्‍सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि सलमान अपने माता-पिता के साथ यहीं रहते हैं. इस लड़की का नाम ईशा छाबड़ा बताया जा रहा है. ईशा की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसे देखकर आपको थोड़ा सा अजीब भी लग सकता है. ईशा इस फोटो में जीभ दिखाती हुई नजर आ रही है. मानो वह पुलिस को चैलेंज कर रही हो. ईशा सिक्‍योरिटी ठेंगा दिखाते हुए, रात 3:30 बजे सलमान खान के घर की लिफ्ट तक पहुंच गई थीं. फिलहाल पुलिस लगातार ईशा से पूछताछ कर रही है. 

सलमान से मिलने की तमन्‍ना 

ईशा से अलग छत्‍तीसगढ़ के 23 साल के जितेंद्र कुमार सिंह को भी अरेस्‍ट किया है. जितेंद्र का कहना है कि वह बस सलमान से मिलना चाहता है और पुलिस उसे, एक्‍टर से मिलने नहीं दे रही है. पुलिस की तरफ से बताया गया है उसके अनुसार, छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले सिंह को मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे खान के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था. जब अभिनेता की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे जाने के लिए कहा, तो आरोपी ने गुस्से में अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया. 

क्‍यों हुआ बिल्डिंग में दाखिल 

जितेंद्र सिंह ने 20 मई को शाम 7:15 पर गलैक्‍सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी. वह उस कार में सवार था जो उसी बिल्डिंग में रहने वाले किसी शख्‍स की ही थी. किसी तरह से जितेंद्र बिल्डिंग के परिसर में तो दाखिल हो या लेकिन इस बार उसे पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया. एक पुलिस अधिकारी की मानें तो जितेंद्र को बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पूछताछ में उसने बताया है कि पुलिस उसे  एक्‍टर से मिलने नहीं दे रही थी इसलिए ही उसने बिल्डिंग में ऐसे दाखिल होने की कोशिश की. 

14 अप्रैल को पहली बड़ी घटना 

पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान की सिक्‍योरिटी को लेकर उस समय गंभीर सवाल खड़े हुए थे जब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. उस समय बताया गया था कि ये लोग बिश्‍नोई गैंग से जुड़े थे. बाद में पता चला कि हमले की कोशिश लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने की थी. साल 2023 में, राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि बॉलीवुड एक्‍टर उन 10 मेन टारगेट्स की लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं जिन्‍हें बिश्‍नोई गैंग ने खत्म करने की योजना बनाई थी. बिश्‍नोई गैंग सलमान से साल 1998 की काले हिरण शिकार की घटना की वजह से उन्‍हें टारगेट बनाना चाहता है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *