Sports

साउथ की जिस फिल्म के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल वो भी निकली जिगरा और विक्की का वो वाला वीडियो से आगे, जानें कितनी की कमाई




नई दिल्ली:

Martin Box Office Collection Day 1: 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज हुई थी. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच एक और मूवी रिलीज हुई जो साउथ की थी, जिसका नाम मार्टिन है. यह फिल्म तब चर्चा में आई जब इस फिल्म के कुछ मॉर्निंग शोज बिना किसी नोटिस के कैंसिल हो गए. इसके चलते कर्नाटक और तेलुगू राज्य के फैंस ने एक्स पर नाराजगी जाहिर की. लेकिन खास बात यह है कि मार्टिन के शोज कैंसिल होने के बावजूद इसका ओपनिंग कलेक्शन बॉलीवुड फिल्में जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से ज्यादा है. 

मार्टिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 | Martin Opening Day Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आकड़ों के अनुसार, पहले दिन 6.2 करोड़ की ओपनिंग की, जिसमें कन्नड़ में 5.5 करोड़, हिंदी में 25 लाख, तमिल में 5 लाख और तेलुगू में 40 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वेट्टैयन ने कन्नड़ भाषा में केवल 10 लाख की कमाई अपने नाम की है. इसके चलते यह कन्नड़ में फ्लॉप होती दिख रही है. 

इसके अलावा जिगरा ने 4.25-4.50 करोड़ की ओपनिंग पहले दिन हासिल की है. जबकि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 5-5.50 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन अपने नाम किया है. 

गौरतलब है कि मार्टिन एक पैन इंडिया फिल्म है, जो कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में रिलीज हुई है. इसमें ध्रुव सर्जा के साथ ही वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, जॉर्जिया एंड्रियानी, चिक्कन्ना, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार, निकितिन धीर, नवाब शाह, रोहित पाठक, नाथन जोन्स और रुबील मॉस्केरा  अहम किरदार में है. वहीं फिल्म की कहानी एक देशभक्त की ट्रेलर में देखने को मिली है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *