सिद्धारमैया का बयान पड़ोसी देश में बना ब्रेकिंग न्यूज, बीजेपी बोली- ये पाकिस्तान रत्न हैं; अब CM ने दी सफाई
BJP Attack On Siddaramaiah: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में राजनीतिक माहौल भी गरम है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि वो पाकिस्तान से युद्ध के पक्ष में नहीं है. वो पाकिस्तानी मीडिया में हेडलाइन बन गए और उसने इस बयान को खूब भुनाया. मामले पर अब उन्होंने सफाई दी है तो बीजेपी ने उन पर तंज कसते हुए उन्हें पाकिस्तान रत्न बताया.
कर्नाटक सीएम ने एक्स पर कहा, “मैंने युद्ध के बारे में अपने बयान के पक्ष और विपक्ष में बहस और चर्चा देखी है. युद्ध हमेशा एक राष्ट्र का अंतिम विकल्प होना चाहिए. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की ओर से पहलगाम में किए गए भयानक आतंकी हमले ने हमारे देश के लोगों और केंद्र सरकार दोनों को यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारे खुफिया और सुरक्षा तंत्र में गंभीर खामियां थीं. अब सरकार की यह गंभीर जिम्मेदारी है कि वे सबसे पहले इन कमियों को ठीक करे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी त्रासदियां न दोहराई जाएं.”
उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण क्षण में, दुनिया भर के देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं. हमें इस अभूतपूर्व वैश्विक समर्थन का लाभ उठाना चाहिए और पाकिस्तान को इतना गहरा सबक सिखाना चाहिए कि वे फिर कभी ऐसी लापरवाह हरकतें करने की हिम्मत न करें.”
सिद्धारमैया का बयान पाकिस्तान में क्यों बना हेडलाइन?
इससे पहले सिद्धारमैया ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कल कहा, “कड़े सुरक्षा उपाय शुरू किए जाने चाहिए. हम युद्ध छेड़ने के पक्ष में नहीं हैं. शांति होनी चाहिए, लोगों को सुरक्षित महसूस होना चाहिए और केंद्र सरकार को प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.”
इसके बाद पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज सहित पाकिस्तानी मीडिया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की टिप्पणियों को कवर किया और उन्हें “भारत के भीतर से युद्ध के खिलाफ आवाज” बताया.
बीजेपी का सिद्धारमैया पर तंज
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्र ने जियो न्यूज बुलेटिन की एक क्लिप शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “सीमा पार से वजार-ए-आला सिद्धारमैया के लिए बहुत-बहुत बधाई! पाकिस्तानी मीडिया सिद्धारमैया की बहुत प्रशंसा कर रहा है और पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए बीजेपी और अन्य लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से स्पष्ट रूप से निराश है.”
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए श्री विजयेंद्र ने कहा, “नेहरू को रावलपिंडी की सड़कों पर खुली जीप में घुमाया गया था, क्योंकि पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए नेहरू से बहुत खुश था, जो पाकिस्तान के पक्ष में थी. क्या सिद्धारमैया भारत के अगले राजनेता होंगे जिन्हें पाकिस्तान में खुली जीप में घुमाया जाएगा?”
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया को “पाकिस्तान रत्न” बताया. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, आप अपने बचकाने और बेतुके बयानों के कारण रातों-रात पाकिस्तान में विश्व प्रसिद्ध हो गए हैं.”