सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, यूपी STF ने दबोचा
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रविकांत यादव है, जो चंदौली जिले का रहने वाला है. उसे लखनऊ के विभूतिखंड इलाके से दबोचा गया. रविकांत पर आरोप है कि उसने फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर करीब 2 दर्जन युवाओं से कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की है.</p>
<p style="text-align: justify;">एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर ठग रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए एसटीएफ की साइबर टीम को लगाया गया. जांच में सामने आया कि रविकांत खुद को सेना का ‘कर्नल’ बताकर भोले-भाले युवाओं को फंसाता था और लाखों रुपये ऐंठता था.</p>
<p style="text-align: justify;">रविकांत पहले खुद सेना में सिपाही रह चुका है. उसने 2018 में भर्ती ली थी और 2021 में छुट्टी लेकर घर लौटा था. इसके बाद वह गांव में खुद को कर्नल बताने लगा और चार युवकों से करीब 20 लाख रुपये लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिए. जब यह मामला उजागर हुआ तो चंदौली पुलिस ने उसे जेल भेजा, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गया.<br /> <br />साल 2023 में रविकांत ने अपने दोस्त ध्रुव कुमार (जो सेना में सूबेदार है) के जरिए फर्रूखाबाद के शेर सिंह व अन्य युवाओं से संपर्क साधा और नर्सिंग तथा अग्निवीर पदों पर भर्ती का लालच देकर रकम ऐंठी. आरोप है कि उसने 22 युवाओं से 1.12 करोड़ रुपये वसूले, जो कभी बैंक अकाउंट तो कभी कैश व यूपीआई के जरिए लिए गए. इसके बाद उसने सभी को फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिए.</p>
<p style="text-align: justify;">जब असलियत सामने आई, तो फर्रूखाबाद के मऊ दरवाजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. एसटीएफ ने इस केस को गंभीरता से लिया और आज आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. रविकांत के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 420, 406, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे फर्रूखाबाद की कादरीगेट पुलिस को सौंपा गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.</p>
Source link