'सेना में सांप्रदायिक जहर घोलना चाहती है बीजेपी', मंत्री विजय शाह के बयान पर भड़के सपा नेता
<p style="text-align: justify;"><strong>Moradabad News:</strong> मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी ने मंत्री और पार्टी दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मंत्री के विजय शाह के बयान पर पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता डॉ एसटी हसन का भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. </p>
<p style="text-align: justify;">आतंकवाद के खिलाफ <a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a> को सफल बनाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के कैबनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सपा नेता डॉ एसटी हसन कहा कि ऐसे लोग सेना की बेज्जती करके सांप्रदायिक जहर घोलने का काम कर रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्यार मोहब्बत से चलेगा देश- एसटी हसन</strong><br />सपा नेता ने कहा कि यह देश प्यार मोहब्बत से चलेगा, यह लोग राष्ट्रभक्ति का चोला ओढ़कर खुद उन लोगों से मिले हुए हैं जो देश को बर्बाद करना चाहते हैं. यह लोग देश में हिंदू मुस्लिम करने की कोशिश करते हैं, अब उनके चेहरे से नकाब उठ चुका है. ये सेना में भी हिन्दू मुस्लिम का ज़हर बोना चाहते हैं. इन पर देशद्रोह का केस चलना चाहिए. सपा नेता ने कहा कि ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करना चाहिये जो हमारे देश के सेना के लोगों का अपमान करते हैं और हिंदू-मुसलमान करने की कोशिश करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि मध्य प्रदेश मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपने एक भाषण कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी. बीजेपी के इस बयान पर जब बखेड़ा खड़ा हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में अपने बयान पर सफाई भी दी. हालांकि मंत्री विजय शाह के बयान पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री पर FIR के निर्देश दिए है, जिसके बाद मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. हालांकि मंत्री विजय शाह ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a href="http://abplive.com/states/up-uk/sambhal-wages-were-being-taken-by-declaring-dead-people-as-mnrega-workers-2944350"><strong>संभल: मृतकों को मनरेगा मजदूर बता कर ली जा रही थी मजदूरी, ग्राम प्रधान पर लगे धोखाधड़ी के आरोप</strong></a></p>
Source link