Fashion

सोनीपत में स्टंटबाजी की खौफनाक CCTV फुटेज आई सामने, मासूम को मारी टक्कर



<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के दिल्ली एनसीआर से लगते क्षेत्रों से स्टंटबाजी की खौफनाक तस्वीर सामने आती रहती हैं, लेकिन सोनीपत के सेक्टर 23 में स्टंटबाज कार चालक और उसके स्कूटी सवार दोस्तों की स्टंटबाजी ने एक आठ साल के चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जान आफत में डाल दी.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले तो कार ने छात्र को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कार सीधे ग्रीन बेल्ट में लगे खंभे में जा घुसी और इस हादसे में आठ साल के मासूम आरव को गंभीर चोटें आई हैं, और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है, हालांकि अभी पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीसीटीवी में वारदात हुआ कैद</strong><br />सीसीटीवी की तस्वीरे साफ दिख रहा है कि एक रईसजादे और उसके दोस्तों ने स्टंटबाजी की रील बनाने के चक्कर में एक साथ साल के मासूम छात्र आरव की जान आफत में ला दी , और पहले तो कार सवार युवक ने आरव को टक्कर मारी और फिर एक बाइक सवार को अपनी रफ्तार की चपेट में लिया और बाद में कार एक खंभे में जा घुसी. उसके बाद ये रईसजादा मौके से अपने साथियों के साथ फरार हो गया, लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने कार को थाने ले गई और कार चालक और उसके साथियों की तलाश में जुट गई, लेकिन गनीमत यह रही कि आरव अब सही सलामत में लेकिन उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, लेकिन आरव के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मुकदमा दर्ज कर लिया गया है'</strong><br />इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार का कहना है कि हमें शिकायत मिली है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जो भी कार्रवाई होगी वो अमल में लाई जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और अब हरियाणा का सोनीपत जिला रईसजादों के लिए स्टंटबाजी करने का काम अखाड़ा बनाता जा रहा है, लेकिन इस घटना ने पुलिस के होश पुख्ता जरूर किए है क्योंकि अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की बात कह रही है लेकिन रईसजादा अपने साथियों के साथ साथ फरार है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(नितिन आंतिल की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का विवादित बयान, ‘परशुराम ने 21 बार आतंकवादियों का नाश किया’" href="https://www.abplive.com/states/haryana/ram-bilas-sharma-bjp-leader-controversial-statement-on-terrorism-parshuram-bhagwan-ann-2950659" target="_self">हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का विवादित बयान, ‘परशुराम ने 21 बार आतंकवादियों का नाश किया'</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *