Sports

हम जैसे कमजोर ईमानवालों को… पाकिस्‍तान की एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल




नई दिल्‍ली :

पहलगाम आतंकी हमले के घाव अभी ताजा ही थे कि भारत की सेना ने जवाब नहीं इंतकाम ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्‍च किया और सीधा पाकिस्‍तान में घुसकर आतंक के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. इन हमलों का असर इतना गहरा है कि पाकिस्‍तान में चीख-पुकार मची है. पाकिस्‍तान की सेना के आला अधिकारियों और राजनेताओं तक को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किया क्‍या जाए. इन सबके बीच एक पाकिस्‍तानी न्‍यूज एंकर के फूट-फूटकर रोने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. 

इस वीडियो में एक पाकिस्‍तानी एंकर रो रही है और दुआ मांग रही है कि हमारे जैसे कमजोर ईमानवालों को ताकत अदा करें क्‍योंकि हम भूले हुए हैं.

आतंकवाद का निशान मिटा देगा भारत: सपा नेता 

आतंक को पनाह देने वाले मुल्‍क के एंकर का शो पर रोना यह बताता है कि खुद की जमीन पर बारूद फटा तो आंखों से आंसू और जुबां से दुआएं निकल रही हैं. 

इस पाकिस्‍तानी एंकर के वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने शेयर करते हुए लिखा, “अभी तुम लोगों को और फूट-फूटकर रोना है. सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा. आतंकवाद का निशान मिटा देगा भारत, जयहिंद.”

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्‍तान को दिया साफ संदेश 

यह सिर्फ पाकिस्‍तान को भारत का जवाब नहीं था, यह एक साफ संदेश था कि भारत अब खून बहाने वालों को शोक संदेश नहीं भेजेगा बल्कि उनका अंतिम संस्‍कार वहीं पर कर देगा. हालांकि एनडीटीवी इस पाकिस्‍तानी एंकर के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सात मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया था, जिसके तहत पाकिस्‍तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है. भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हो गए हैं.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *