Fashion

हरियाणा के इस जिले में आज से 10 घंटे घरों से लेकर सड़कों तक नहीं जलेंगी लाइटें, प्रशासन का बड़ा फैसला


Ambala Blackout: हरियाणा के अंबाला में अगले आदेश तक हर रोज 10 घंटे का ब्लैकआउट रहेगा. अंबाला प्रशासन ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमलों के खतरों को देखते हुए रात के आठ बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लाइटें बंद रखने का फैसला लिया गया है.

प्रशासन ने कहा, ”वर्तमान परिस्थितियों और पाकिस्तान से संभावित हवाई हमले के खतरे का संकेत देने वाली खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर, सार्वजनिक सुरक्षा और सामरिक हितों की रक्षा के लिए रात के समय पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित करना अनिवार्य है.” 

प्रशासन ने कहा, ”आउटडोर लाइटों, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइटों आदि के लिए उपयोग किए जाने वाले इन्वर्टर, जेनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप का उपयोग जिला अंबाला में किसी भी आतंकवादी ड्रोन हमले को आमंत्रित कर सकता है.”

जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह तोमर ने कहा, ”अंबाला में सूर्यास्त से सूर्योदय तक (अर्थात रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक) आउटडोर लाइ‌टों, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइटों आदि के लिए उपयोग किए जाने वाले इन्वर्टर, जेनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगाता हूं.”

हालांकि, इनका उपयोग घर के अंदर भी किया जा सकता है, बशर्ते कि सभी दरवाजे और खिड़कियां मोटे पर्दे से पूरी तरह ढकी हों, ताकि कोई रोशनी बाहर न आ सके. 

उन्होंने कहा, ”आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर बीएनएसएस की धारा 223 के तहत कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा और दंडित किया जाएगा.”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की कार्रवाई पर कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान ने जिस प्रकार हमारे मासूम लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया था, आज हमारी फौज के जवान उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान को सोचना होगा कि व्यक्ति के जीवन और समाज में बदलाव आतंकवाद से नहीं आता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *